Abhi Bharat

सीतामढ़ी : बैरगनिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सीतामढ़ी || जिले के बैरगनिया प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज के पास सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां रेल पटरी पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई. यह घटना वार्ड नंबर 24, कुली टोला इलाके की बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक रेल लाइन पार कर रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और देखते हीं देखते वह उसकी चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते हीं बैरगनिया रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

वहीं पुलिस ने बताया कि घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में रेल लाइन के आसपास सुरक्षा बैरियर या चेतावनी बोर्ड की कमी के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां सुरक्षा उपाय और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. घटना के बाद से पूरे कुली टोला और कॉलेज क्षेत्र में शोक का माहौल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply