कैमूर : नीतीश कुमार ने चैनपुर के हाटा में की चुनावी सभा, महिलाओं को मिलने वाली 10 हजार की सहायता राशि को माफ करने का किया ऐलान
कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा चुनाव के चुनावी रैली में कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने फिर महिला वोटरों पर राजनीतिक चाल चलते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए 10 हजार रुपया दिए गए उसको अब लौटना नहीं पड़ेगा, वह सहायता राशि थी बिहार के महिलाओं को रोजगार करने के लिए. मुख्यमंत्री ने आज चैनपुर विधान सभा के हाटा में चुनावी सभा का संबोधित करते हुए बिहार में विकास की बात बताई. मंच से 20 साल पहले के जंगलराज पर चर्चा किया, साथ हीं अब के बिहार में विकास की बात कही कि चारो तरफ विकास हुआ है. उन्होंने अपने प्रत्याशी जमा खान के लिए वोट मांगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला वोटरों को एनडीए पक्ष में वोट करने को लेकर बड़ा सियासी चाल चली है. नीतीश कुमार जानते है कि जीविका समूह बिहार का बड़ा वोट बैंक है. इस लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में बताया कि हर महिला को 10 हजार रुपया सहायता राशि के रूप में दिया गया था, उसे अब लौटने की जरूरत नही है. जो महिला रोजगार ठीक ठाक से करेगी उसे दो लाख तक राशि दिया जायेगा. अब तक बिहार में एक करोड़ 51 हजार महिलाओं को 10 हजार की सहायता राशि दी गई है.
वहीं नीतीश कुमार ने दावा किया कि जिस तरह से बिहार में विकास हुआ है, जनता विकास के नाम एनडीए को वोट करेगी. बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री और पेंशन योजना जो 400 था अब 1400 किया गया. साथ हीं सड़क, पुल, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. बिहार में महिलाओं को नौकरी में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया, जिससे बिहार की महिलाएं बड़ी संख्या सरकारी नौकरियों में आई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).