सीवान : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहुंची बड़हरिया, जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल के लिए रोड शो कर लोगों से मांगा वोट
सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा के एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल के समर्थन में मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बड़हरिया पहुंची और रोड शो करते हुए क्षेत्र की जनता से इंद्रदेव सिंह पटेल के लिए वोट की अपील की.

बता दें कि रेखा गुप्ता हेलीकॉप्टर से बड़कागांव पहुंची, जहां से उन्होंने तरवारा, हरदोबारा, फखरुद्दीनपुर, भीमपुर, सदरपुर होते हुए बड़हरिया बाजार तक रोड शो किया. रोड शो के दौरान सीएम रेखा गुप्ता दोनों तरफ भीड़ को हाथ हिलाकर अभिवादन करती रहीं. वहीं यमुनागढ़ मंदिर पहुंच पूजा अर्चना किया.

मौके पर पूर्व सांसद विनोद सोनकर, सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, प्रमोद पटेल, नागेंद्र सिंह पटेल, निकेश चंद्र तिवारी, मूर्तजा कैसर, त्रिलोकी पटेल, विवेक पटेल, सचिन पटेल व चेतन पटेल आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).