सीवान : हिमंत बिस्वा सरमा का हुसैनगंज में आक्रामक भाषण, कहा-यह देश कभी ओसामा बिन लादेन का नहीं बन सकता
सीवान || जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित एनडीए की चुनावी जनसभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रघुनाथपुर विधानसभा के मतदाताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हमारा देश भगवान राम, श्रीकृष्ण और मां सीता का देश है, यह कभी भी ओसामा बिन लादेन का देश नहीं बन सकता.
बिस्वा सरमा ने कहा कि रघुनाथपुर और सीवान की भूमि पवित्र है और यहां आकर वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं. उन्होंने विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह (तीर छाप) के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि रघुनाथपुर की लड़ाई अस्मिता और स्वाभिमान की लड़ाई है. मुख्यमंत्री ने असम में घुसपैठ, मदरसे, लव-जिहाद और बहुविवाह जैसे मुद्दों पर अपनी सरकार के कदमों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि असम में घुसपैठियों से 50 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है और अब बहुविवाह पर रोक लगाने के लिए कानून लाया जाएगा. तीन-चार शादी करने पर सात साल की सजा होगी. उन्होंने कहा कि देश में मोदी और नीतीश कुमार साथ हैं तो कोई काम असंभव नहीं. साथ ही विपक्षी प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ओसामा जीतेगा तो हिंदुओं की हार होगी. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि जब रामभक्त ठान लेते हैं तो कोई बाबर सामने नहीं टिक सकता.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने और संचालन विजय चौधरी ने की. मंच से संगठन मंत्री अरविंद मेनन, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, जदयू नेता अजय सिंह विजय कुशवाहा सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री के बयानों से क्षेत्रीय राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है. (एजेंसी).