Abhi Bharat

कैमूर : सर्पदंश से महिला और किशोर की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई दोनों की जान

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में सांप के काटने से एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई. इस हृदय विरादक घटना से परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतकों में एक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के दहाड़ गांव निवासी स्वर्गीय छोटेलाल साह की 65 वर्षीय पत्नी कुलवंती कुंवर के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, वह घर में खटिया पर सो रही थी तभी जहरीले सांप ने उसे काट दिया, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो परिजन उसे झड़फूंक के लिए उत्तर प्रदेश के गांव ले गए, जहां वह ठीक हो गई. उसके बाद घर लाए तो कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

वहीं दूसरा मामला चैनपुर के कोईंदी गांव से है, जहां 12 वर्षीय किशोर की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. मृतक किशोर कोईंदी गांव निवासी रामपति राम का 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार बताया जाता है. उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि किशोर बकरी चराने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद किशोर ने अपने घर आकर यह बात बताई तो परिजन उसे बगल के गांव में झाड़ फूंक के लिए ले गए जहां स्थिति और बिगड़ने लगी तो किशोर को चैनपुर पीएचसी इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. वहीं दोनों मृतकों के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply