Abhi Bharat

गोपालगंज : विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चौकसी

गोपालगंज || आगामी छः नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. विशेषकर बंगरा घाट पुल, जो गोपालगंज को मुजफ्फरपुर से जोड़ता है, पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

बता दें कि संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पुल के दोनों सिरों पर बैरियर लगाकर वाहनों और राहगीरों की सघन जांच की जा रही है. बिना पहचान पत्र या वैध दस्तावेज के किसी को भी आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है. इस संबंध में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में हर वाहन और बंगराघाट पुल के पास बनाये गए बैरियर के पास वाहनों की तलाशी के साथ हरेक व्यक्ति की जांच हो रही है तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

वहीं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है और वहां ड्रोन कैमरे व मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट से निगरानी की जाएगी. वर्षा के बावजूद प्रशासनिक टीम और सुरक्षा बल के जवान मैदान में डटे हुए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply