Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की चुनावी सभा, तीर छाप पर वोट देकर इंद्रदेव सिंह पटेल को विजयी बनाने की अपील

सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से चुनाव लड़ रहे जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल के समर्थन में सोमवार को प्रखंड के महमूदपुर खेल मैदान में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने जनता से तीर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.

सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी शासनकाल को जंगलराज की संज्ञा देते हुए कहा कि उस दौर में बिहार भय, भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बन गया था. वहीं पिछले 15 वर्षों में नीतीश- मोदी की डबल इंजन सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिलाओं के सशक्तिकरण में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. उन्होंने अपने लव-कुश समाज से अपील करते हुए कहा कि बिहार को फिर से विकास के पथ पर बनाए रखने के लिए एनडीए को समर्थन देना आवश्यक है. तीर छाप पर बटन दबाकर इंद्रदेव सिंह पटेल को भारी मतों से विजयी बनाएं. सम्राट चौधरी ने राजद के परिवारवाद पर भी तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद अब लालू-राबड़ी के बाद तेजस्वी, मीसा भारती, रोहिणी यादव और अब दामाद की पार्टी बनकर रह गई है. परिवारवाद की राजनीति से बिहार को बचाना है. वहीं सम्राट चौधरी ने बड़हरिया विधान सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जदयू के बागी और पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह को नचनिया बताते हुए वोटकटुआ करार दिया.

सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह ने की, मंच संचालन लोजपा (आर) जिला अध्यक्ष महादेव पासवान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया राम बालक सिंह ने किया. चुनावी सभा को सांसद विजयलक्ष्मी, विधानसभा प्रभारी प्रमोद पटेल, जदयू राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद तिवारी, जदयू प्रदेश महासचिव मनोरंजन गिरी, मुर्तजा अली कोसर, मुर्तजा अली पैगाम, सुनील कुमार चंद्रवंशी, राजीव रंजन पटेल, प्रभुनाथ प्रसाद, अभिषेक कुमार सिंह, संगीता पटेल, प्रदीप सिंह आदि ने संबोधित किया. वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा, ओम प्रकाश पांडेय, गुड्डू सिंह, भोलू तिवारी, अमृत राज, राकेश नारायण सिंह, जितेंद्र पटेल व राजेश गिरी सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहें. (उमेश सिंह पटेल के साथ राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.