सीवान : सदर के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज, वासोपाली में समर्थकों ने लड्डुओं से तौला
सीवान || जिले के 105 सी सदर विधान सभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय ने रविवार को बड़हरिया प्रखंड और सदर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से आशीर्वाद व समर्थन मांगा.

जनसंपर्क के दौरान मंगल पांडेय कर्बला बाजार के योगी टोला, लौवान, पिपरही, पकवालिया, हाथीगही, तथा सीवान क्षेत्र के आलापुर, कुर्मी हाता, बालचंद हाता, छक्का हाता, बलेथा बिन टोली और बरहन गोपाल गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया, वहीं महिला मतदाताओं ने विजय का चंदन लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया. वहीं वासोपाली गांव में समर्थकों ने उत्साहपूर्वक लड्डू से तौलकर उनका अभिनंदन किया, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में सराबोर हो उठा. वहीं जनसंपर्क के दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि जनता का अभूतपूर्व उत्साह यह दर्शाता है कि सीवान की जनता विकास, सुशासन और प्रगति के पक्ष में मतदान करने का संकल्प ले चुकी है.

इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी मुकेश कुमार कुशवाहा उर्फ बंटी, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, मुखिया नंदजी सिंह, भारती सिंह, राजेश शर्मा, उपेंद्र सिंह, अमिका सिंह, धनिल कुशवाहा, रामधनी सिंह, अखिलेश सिंह, राम पूजन सिंह, अमरचंद प्रसाद, गणेश जी व विनोद कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).