Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ में तालाब से मिला विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने पकड़ ले गई करमचट डैम में छोड़ने

कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव के पश्चिम दिशा में स्थित चक्कूपुर गांव के बधार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने तालाब में मछलियों की जगह एक विशाल मगरमच्छ को तैरते देखा. देखते हीं देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और सैकड़ों लोग तालाब के किनारे जमा हो गए.

वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद सूचना पर वन क्षेत्र पदाधिकारी संतोष चौधरी के निर्देश पर वन परिसर पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घेराबंदी कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया. इसके बाद उसे वाहन से कर्मचट डैम में छोड़ने चली गई.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पास की दुर्गावती नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने से मगरमच्छ बहकर तालाब में पहुंच गया था, जो कि रामगढ़ निवासी मुन्ना सिंह के तालाब में मगरमच्छ बह कर आ गया था. जिसे ग्रामीणों ने देखा तो हमलोगों को सूचना दिया गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मंगरमछ को पकड़ा गया है, जिसे करमचट डेम में छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान वनरक्ष रामेश्वर रविदास, मनीष कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply