सीवान के रघुनाथपुर में सरकारी स्कूल से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद,स्कूल के शौचालय में छिपा कर रखी गयी थी शराब

संदीप कुमार

उधर,राजकीय मध्य विद्यालय नेवारी की प्रधानाध्यापिका गायत्री कुमारी ने खुद को इस पुरे मामले से अनभिज्ञ और निर्दोष बताया है.प्रधान्ध्यापिका का कहना है कि शनिवार को वे विद्यालय के ही काम से से बीआरसी में गयी थी और विद्यालय का प्रभार सहायक शिक्षक को दिया था.मेरे जाने के बाद विद्यालय मे क्या हुआ है मुझे पता नही है.वहीं रघुनाथपुर बीईओ योगेंद्र प्रसाद पुरे मामले की जांच करने की बात कही है.
Read Also :
Comments are closed.