सीवान : दिन दहाड़े बीच सड़क पर युवक की चाकू मारकर हत्या
सीवान || जिले के सराय थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित एनएच 227N के किनारे बुधवार को दिन दहाड़े एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बड़कागांव निवासी देवानंद भगत के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ़ चालू (22) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि अपराधी हत्या कर आसानी से चाकू लहराते हुए फरार हो गए. हत्या दिन के 11 बजे हुई जो सीवान तरवारा एनएच 227N मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित है. घटना के वक्त सड़क पर लोग चलते रहे और लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया और ना हीं घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, जिससे युवक ने मौके पर हीं दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित युवक मृतक के खेत मे शराब छुपाकर बेंचता था, जिसका विरोध मृतक को भारी पड़ा और आज जान गंवा दिया. मृतक चार भाइयों मे दो नंबर पर था, एक भाई की सड़क दुर्घटना में पिछले दिनों मौत हो गई थी.
वहीं बाद में घटना की सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पहुंचे सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू, पुअनी महेश कुमार, सुनील कुमार और सोनी कुमारी से ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हीं शव उठाने की बात पर अड़ गए. जिसके बाद एसडीपीओ अजय कुमार के पहुंचने और काफ़ी समझाने
बुझाने के बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).