Abhi Bharat

कैमूर : हालहीं में जेल से छुटे कुख्यात अजीत यादव के घर से मिले दो रायफल और जिंदा कारतूस, पुलिस ने उसके भाई सुजीत यादव को किया गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पूर्व के कई आपराधिक कांडों के आरोपी अजित यादव के घर गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में एक एकनाली, एक दोनाली राइफल और पांच जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने अजीत यादव के भाई सुजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला चैनपुर थाना के रामगढ़ गांव का है.

बताया जाता है कि अजित यादव पूर्व के कई आपराधिक मामलों में शामिल था और हाल ही जेल से रिहा हुआ था. जिसके बाद उसके द्वारा गांव में हथियार लहराने की सूचना मिल रही थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर पर छापेमारी की तो अजीत यादव तो फरार हो गया पर उसका भाई सुजीत यादव हथियार और कारतूसों के साथ गिरफ्तार हो गया. उल्लेखनीय है कि फरार अजीत यादव वही अजित यादव है जिसपर कैमूर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ था.

वहीं भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोरंजन भारती ने बताया कि कैमूर जिले का 50 हजार का इनामी अजित यादव जो हाल हीं में जेल से रिहा होकर घर आया था, फिर उसके द्वारा गांव में हथियार लहराने की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने छापेमारी किया तो अजित यादव तो फरार हो गया. पर, उसके भाई सुजीत यादव को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि घर से दो हथियार एक एकनाली और एक दोनाली रायफल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस अजित यादव को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply