कैमूर : चुनाव प्रचार पर निकली मोहनिया की निवर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी का ग्रामीणों ने किया विरोध, वीडियो हुआ वायरल
कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया विधान सभा क्षेत्र में रविवार की देर शाम सियासी तापमान अचानक बढ़ गया, जब भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक संगीता कुमारी चुनाव प्रचार के लिए मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर व रामपुर टोला पहुंची तो ग्रामीणों ने “विकास कहां है ?” के नारों के साथ जोरदार विरोध किया. देखते हीं देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और सुरक्षाकर्मी उन्हें तुरंत गाड़ी में बैठाकर वहां से वापस ले गए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग खुले तौर पर विधायक के खिलाफ नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पांच साल में क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ, सड़क और रोजगार की स्थिति जस की तस है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गौरतलब है कि संगीता कुमारी 2020 में राजद से जीतकर मोहनिया विधान सभा की विधायक बनी थीं, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल होकर इस बार कमल के निशान पर चुनाव मैदान में हैं. मोहनिया निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि विरोध लोकतंत्र का हिस्सा है, पर एक महिला प्रतिनिधि के साथ पूर्व नियोजित तरीके से दुर्व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).