सीवान : बड़हरिया के जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल को लोगों ने गुड़ से तौला
सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा के जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल को रविवार को वैशाखी बाजार में लोगों ने गुड़ से तौल कर उन्हें अपना समर्थन दिया.

बता दें कि वैशाखी बाजार स्थित हनुमान मंदिर पूजा पाठ कर फूलो से सजाये गए तराजू पर लोगों ने इंद्रदेव सिंह पटेल को तराजू पर बिठाकर उनके वजन के बराबर दूसरे पलड़े पर गुड़ रखा. इस दौरान इंद्रदेव सिंह पटेल ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोगों के इस अपार स्नेह और समर्थन से उनकी जीत सुनिश्चित है.
बता दें कि रविवार को अलग अलग गांवों में इंद्रदेव सिंह पटेल को लोगों ने तीन बार लड्डू और गुड से तौला. वहीं वे लगातार गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन और आशीर्वाद की अपील कर रहें हैं. मौके पर प्रभुनाथ सिंह, बच्चन सिंह, प्रमोद सिंह, मंटू पटेल, मूर्तजा अली कैसर, प्रभुनाथ महतो, दीनानाथ पटेल, नागेंद्र सिंह पटेल, राजीव रंजन व पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).