Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया विधान सभा के प्रेक्षक राणा नायक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

सीवान || जिले के 110 बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन प्रेक्षक राणा नायक ने रविवार को बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, रैंप, शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

वहीं उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से संवाद कर तैयारियों को और सुदृढ़ करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply