Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में छठ पर्व की तैयारी को लेकर बीडीओ और थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षण

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को लेकर तैयारिया जोर-शोर से चल रही है. रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बदरजीमी छठ घाट सहित क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने घाटों की सफाई व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु को पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं श्रद्धालुओं ने भी प्रशासनिक तैयारी पर संतोष जताया और छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व श्रद्धामय माहौल में संपन्न कराने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.

निरीक्षण के दौरान एसआई दुर्गा कुमारी सहित पुलिस बल, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.(राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply