सीवान : बड़हरिया में जदयू उम्मीदवार के चुनावी कार्यालय का सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने किया उद्घाटन
सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा में शुक्रवार को एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल के चुनावी कार्यालय का सांसद विजया लक्ष्मी देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

इस दौरान कार्यालय पर पूजा पाठ भी किया गया. वहीं सांसद ने कहा कि जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की जनता के दिल में बसे हैं, हमलोग तो कार्यालय का उद्घाटन महज औपचारिक रूप से कर रहे हैं. कार्यालय बड़हरिया यमुना गढ़ व पचरूखी पोस्ट ऑफिस सामने खुल्ला. उसके बाद देर शाम सभी घटक दलों का संयुक्त कार्यकर्त्ता सम्मलेन तरवारा मे किया गया. वहीं प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रणाम व आभार प्रकट किया.
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चद्रकेतु सिंह, मूर्तजा अल्ली कैसर, प्रभुनाथ महतो, प्रमोद पटेल, राजीव रंजन व पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).