Abhi Bharat

सीवान : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैलगढ़ में की पहली चुनावी सभा, राजद पर जमकर साधा निशाना

सीवान || केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित कैलगढ़ हाई स्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उमड़े जन सैलाब के बीच अमित शाह ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया और कहा कि “अब लालू-राबड़ी के जंगलराज को बिहार की जनता कभी वापस नहीं आने देगी”.

अपने 18 मिनट के संबोधन में अमित शाह ने 10 बार लालू और जंगलराज का जिक्र किया. वहीं, सीवान के पूर्व सांसद स्व मो शहाबुद्दीन का नाम आठ बार लिया. लालू-राबड़ी के शासन और जंगलराज का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 20 साल तक लालू-राबड़ी के जंगलराज को सीवान की भूमि ने सहा है, शहाबुद्दीन के खौफ को सीवान ने सहा, लेकिन सीवान के लोगों ने झुकने का नाम नहीं लिया. शहाबुद्दीन ने कारोबारी को तेजाब से नहला दिया था, इसी शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से लालू यादव ने टिकट दिया है, लेकिन अब मोदी और नीतीश का राज है. 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का बाल बांका नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब मोदी-नीतीश की सरकार है, यहां गुंडों की नही चलेगी, इसलिए ओसामा को हराना है. अमित शाह ने कहा कि सच्ची दीवाली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा. जंगलराज को नीतीश ने खत्म किया. अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने बिहार के विकास के लिए क्या किया ? उन्होंने चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब घोटाला किया है. हमारी सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है.

वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. वे चाहते हैं कि घुसपैठियों को देश में रहने दिया जाए. अभी तो चुनाव आयोग ने एसआईआर के जरिए घुसपैठियों को बाहर किया है. एक बार एनडीए की सरकार बनवाइए, बीजेपी एक-एक घुसपैठिए को बाहर करेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं में अंत तक झगड़ा नहीं सुलझ सका, जबकि एनडीए में सबका साथ है. सभा के अंत में गृह मंत्री ने जोरदार अंदाज़ में “फिर से एक बार मोदी सरकार-एनडीए सरकार” का नारा लगाते हुए जनता से बिहार में सुशासन को मजबूत करने की अपील की. इस मौके पर मंच पर सभी आठो विधानसभा के प्रत्याशी, पांचो घटक दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहें. जिनमें सीवान सांसद विजय लक्ष्मी देवी, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व सांसद कविता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह और नगर परिषद की पूर्व सभापति अनुराधा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply