गोपालगंज : भोरे विधान सभा के माले प्रत्याशी जितेंद्र पासवान नामांकन के तुरंत बाद हुए गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले से बड़ी खबर है, जहां भोरे विधान सभा से महागठबंधन समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को पुलिस ने मंगलवार को हथुआ अनुमंडल परिसर से गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि वे जैसे हीं अपना नामांकन दाखिल कर बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कोर्ट ट्रायल में पेश नहीं होने के कारण की गई है. वर्ष 2017 में विजयीपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक प्राथमिकी में वे अभियुक्त थे. पुलिस ने उसी मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.
वहीं गिरफ्तारी की खबर फैलते हीं क्षेत्र में राजनीतिक हलचल मच गई. माले समर्थकों ने इसे साजिश करार देते हुए नाराज़गी जताई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि यह गिरफ्तारी विधिक प्रक्रिया के तहत की गई है और किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है. (ब्यूरो रिपोर्ट).