सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा के 49 नंबर पिलर के पास भीख मांगने वाली महिला के पास से मिले 51 हजार

सीतामढ़ी || जिले से बड़ी खबर है, जहां भारत-नेपाल के सीमा पर कन्हवा-समसी बॉर्डर के पास 49 नंबर पिलर के समीप एक भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला को बेहोशी की हालत में सीमा पर गश्त कर रही कन्हवा एसएसबी की टीम ने देखा, वहीं उसके पास से 51 हजार रुपए मिले. एसएसबी ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए परिहार पीएचसी भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी ने जब महिला के झोले की जांच की तो उसमें से 41 हजार नेपाली करेंसी और 10 हजार भारतीय रुपये बरामद हुए. मौके पर मौजूद एसएसबी जवानों ने पूरा पैसा गिनकर बेला थाना को सुपुर्द कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह भिखारिन पिछले दो-तीन वर्षों से कन्हवा-समसी बॉर्डर क्षेत्र में भीख मांगकर गुजर-बसर कर रही थी. वह अक्सर बॉर्डर के आसपास झोपड़ीनुमा स्थानों या खुले फुटपाथ पर सोया करती थी. महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है.
फिलहाल, उसका उपचार परिहार पीएचसी में जारी है, वहीं उसकी पहचान और मूल स्थान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).