Abhi Bharat

कैमूर : कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही 25 लाख की शराब जप्त, चालक गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा चुनाव के बीच कैमूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही 3105 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर जप्त किया है और कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने दुर्गावती थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के वाराणसी से मोहनिया की तरफ कंटेनर जा रही है जिसमें भारी मात्रा में शराब है. इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दुर्गावती, CAPF फोर्स, FST टीम के साथ एक टीम का गठन किया गया, जिनके सहयोग से इशार पेट्रोल पंप के सामने दुर्गावती से मोहनिया जाने वाली एनएच से एक कंटेनर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR33GB7817 के चालक के साथ कंटेनर से कुल 349 कार्टन, कुल3105 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कैमूर पुलिस काफी मुस्तैद और चौकन्नी है, ताकि किसी प्रकार की शराब और गैर कानूनी समान बिहार में ना आ सके, इसको लेकर लगातार कैमूर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. आज भी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है, चालक से पूछताछ किया जा रहा है कि यह शराब कहां से कहां ले जाना था, उसके बाद पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply