Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में जेडीयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल का जोरदार स्वागत, यमुना गढ़ देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

सीवान || बड़हरिया विधान सभा के जेडीयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल बुधवार को पार्टी का सिंबल (चिह्न) प्राप्त कर बड़हरिया पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे यमुनागढ़ स्थित ऐतिहासिक देवी मंदिर पहुंचे और मां यमुना गढ़ देवी की पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान मंदिर परिसर “इंद्रदेव सिंह पटेल जिंदाबाद” और “एनडीए एकता अमर रहे” के नारों से गूंज उठा. पत्रकारों से बातचीत में इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि “मेरी लड़ाई किसी से नहीं है, सभी एनडीए कार्यकर्ता एकजुट हैं, और जीत एनडीए की ही होगी.” उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

इस मौके पर राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद तिवारी, लोजपा आर के जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, कोइरीगांवा मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, अमीरुल्लाह सैफी, त्रिलोकी पटेल, दीनानाथ पटेल, प्रदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, जेडीयू मीडिया सेल के जिला संयोजक राजीव रंजन पटेल, महामंत्री विजय गुप्ता, फैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, रमेश वर्मा, जितेंद्र सिंह पटेल, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, सुरेश पांडेय सहित भाजपा-जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply