Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल सिम्बल लेकर तरवारा पहुंचे, कार्यकर्त्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा के जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल बुधवार की सुबह सिम्बल लेकर तरवारा बाजार पहुंचे, जहां पहले से मौजूद एनडीए कार्यकर्त्ताओ ने उनका गाजे-बाजे और फूल मालाओं से स्वागत किया.

इस दौरान इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिछले चुनाव के दौरान थोड़ा कमी हो गई थी, इस बार जनता उसकी भरपाई कर देगी.अब 25 से 30 तक नीतीश जी के हाथों को मजबूती देगी. बता दे कि पिछले चार दिनों से नाम की घोषणा हो जाने के बाद टिकट मिलने मे हो रही देरी को तरह तरह की चर्चाओं पर आज विराम लग गया है.

वहीं तरवारा बाजार मंदिर मे पूजा अर्चना कर बड़हरिया यमुना गढ़ पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिए और आगामी 17 अक्टूबर शुक्रवार को नामांकन करने की बात कही. इस दौरान एनडीए घटक दल से नागेंद्र सिंह, प्रभुनाथ महतो, संतोष कुमार आडवाणी, शास्त्रीजी मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह पटेल, बुलेट सिंह, धर्मेंद्र सिंह, निकेश चंद्र तिवारी, सुनील कुमार, रामपुकार प्रसाद सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply