सीवान : बड़हरिया में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बड़हरिया प्रखंड प्रशासन की ओर से स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया.

अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं थाना अध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, जामो चौक, राम जानकी मठ,फजले दादा मजार होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ.
इस दौरान अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने आम लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. साथ हीं आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का संदेश भी दिया. मौके पर एसआई विदया शंकर सिंह, एएसआई अशोक कुमार गहलोत सहित अन्य पुलिस अधिकारी की साथ पुलिस बल तैनात दिखे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).