Abhi Bharat

कैमूर : जिले में विस चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, 20 तक होगा नामांकन, पांच लेयर में चुनाव की रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

कैमूर/भभुआ || जिले में चार विधान सभा क्षेत्र रामगढ़, मोहनियां, भभुआ और चैनपुर में आज से नामांकन शुरू हो गया. इस बाबत डीम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सुबह 11 बजे से 3 बजे शाम तक नामंकन किया जायेगा. 20 अक्टूबर तक नामंकन होगा और 21 अक्टूबर को नाम की संवीक्षा की जाएगी जबकि नाम वापसी 23 अक्टूबर को होगी. 11 नवम्बर को मतदान होगा जिसमें जिले के तीन विधानसभा रामगढ़, मोहनियां व भभुआ में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, वहीं चैनपुर विधान सभा के पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

डीएम ने बताया कि जिले में विधानसभा की चुनाव भय मुक्त माहौल में किया जायेगा. रामगढ़, मोहनियां विधान सभा के लिए नामंकन मोहनियां अनुमंडल कार्यालय में किया जायेगा जबकि भभुआ चैनपुर विधानसभा का नामंकन भभुआ अनुमंडल कार्यालय में किया जायेगा. जिले में कुल मतदान केंद्र 1484 बनाए गए हैं. जिले में कुल मतदाता 11,68,638 है. चुनाव की सुरक्षा पांच लेयरो में रखी गई है, हर समस्या से निपटने के लिए कैमूर पुलिस तैयार है.

वही कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पांच लेयरो में रखी गई है. पहला मतदान केंद्र पर फोर्स की व्यवस्था की गई है, उसके बाद सेक्टर में पदाधिकारी, फिर जोन और सुपर जोन होता है, उसके बाद एसपी और डीएम रहेंगे. निर्वाचन व्यय पर निगरानी हेतू 13 फ्लाइंग स्क्वाड,14 एसएसटी, 11 वीएसटी, पांच मल्टी एजेन्सी चेक पोस्ट बनाये गए है, जिनमें कर्मनाशा, महदाईच, बड़ौरा, ककरैत व अखिनी बनाये गए हैं. जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि आप लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply