गोपालगंज : भाभी के प्यार में पड़ पति ने की पत्नी की हत्या, मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप

गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा दीघवा दुबौली गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. वहीं गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है.

वहीं मृतका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि युवक अपनी भाभी के प्यार में पड़ गया था, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है.
घटना की जानकारी मिलते हीं बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).