गोपालगंज : बरौली पुलिस ने पॉक्सो कांड के फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले के बरौली थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है. मामला बरौली थाना कांड संख्या 232/24, दिनांक 10 सितंबर 2024 से संबंधित है.
बरौली थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार, पिता राजेश यादव, निवासी कोटवा, थाना बरौली, जिला गोपालगंज है. पुलिस ने उसे शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).