सीवान : बड़हरिया में विधान सभा चुनाव को लेकर सीओ व बीडीओ ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण, सर्च अभियान जारी

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रखंड प्रशासन ने आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए थाना क्षेत्र के बदरजीमी, हरपुर, कुडवा, खोरीपाकर सहित कई स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण कराया है. इन सभी चेक पोस्टों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले वाहनों एवं बाइक सवारों की पूरी तरह से तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब, हथियार या 50 हजार रुपए से अधिक की नकदी लेकर आवागमन न कर सके.

शनिवार की देर शाम अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने पुलिस बल के साथ बड़हरिया-मीरगंज पथ स्थित खानपुर मोड़ एवं छक्का टोला में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों व बाइक की डिक्कियों की गहन जांच की गई. वहीं बीडीओ संदीप कुमार और थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बदरजीमी सहित अन्य चेक पोस्टों का निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया. अब तक किसी भी चेकिंग में अवैध शराब, हथियार या नकदी बरामद नहीं हुई है.

वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद व बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके लिए चार्ट तैयार कर लिया गया है और समय-समय पर स्थान बदलकर आकस्मिक जांच की जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने गलत मंसूबे में सफल न हो सके. मौक पर सीआई मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).