Abhi Bharat

सीवान : विधानसभा चुनाव को लेकर बड़हरिया में 43 लाइसेंसी हथियार जमा

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद बड़हरिया थाना क्षेत्र में शांति एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया जारी है.

इसी क्रम में अब तक थाना क्षेत्र के कुल 43 लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार थाना में जमा कर दिए हैं. थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि चुनाव अवधि में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सभी लाइसेंसधारियों से अपील की है कि समय पर अपने-अपने हथियार थाना में जमा कर दें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

वहीं थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौक पर एसआई दुर्गा कुमारी, पीसी चिंटू कुमार मौजूद रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply