Abhi Bharat

कैमूर : 11 हजार वोल्ट बिजली करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख तीन घंटे तक किया जाम

कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ प्रखंड के ओदार गांव में शनिवार को 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख भभुआ कुदरा मुख्य सड़क को तीन घंटा तक जाम किए रखा. मृतक की पहचान ओदार गांव निवासी बगेदन चंद्रवंशी के 23 वर्षीय पुत्र बिट्टू चंद्रवंशी के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि गांव से बाहर बिजली पोल पर तार टूटकर नीचे लटक गया था, बिट्टू उसी के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आए और आक्रोश में सड़क पर रखकर तीन घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

वहीं सूचना मिलते हीं भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती, सोनहन थानाध्यक्ष और बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके पर पहुंचे. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. घटनास्थल पर पहुंचे भभुआ बीडीओ ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बिट्टू तीन भाइयों में सबसे छोटा था,सबसे बड़े भाई का नाम विकास कुमार दूसरे भाई का नाम रिपु कुमार था. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply