सीवान : अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा, चालक घायल, रेफर

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा के पलट गया. जिससे ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बंगाली छपरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का लड़का व ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार सिंह सवारी लेकर बग़ौरा गया था, जहां से लौटने क्रम में उसकी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल ई-रिक्शा चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).