छपरा : मोबाइल व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में दहशत

छपरा || जिले से बड़ी खबर है, जहां अमनौर मुख्य बाजार में गुरुवार की देर शाम एक मोबाइल व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान 34 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो अमनौर हरनारायण गांव का निवासी था.
मिली जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार अपने दुकान पर थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).