सीवान : शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी में जुटी बड़हरिया पुलिस,सघन वाहन जांच अभियान शुरू

सीवान || जिले बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र में आगामी छः नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बड़हरिया पुलिस ने अचार संहिता के पालन और शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान कराने की तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

बता दें कि थाना क्षेत्र के माधोपुर, सदरपुर और हरदोबारा में पुलिस द्वारा वाहन जांच की गई. वहीं अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च जीएम उच्च विद्यालय से शुरू होकर बड़हरिया मुख्य बाजार, कोइरीगांवा, करबला बाजार, मुर्गियां टोला होते हुए पुनः जीएम उच्च विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल 100 अर्धसैनिक बल बड़हरिया पहुंचे हैं, जबकि जल्द ही 500 अतिरिक्त जवान आने वाले हैं, जिससे चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा सकेगी.

इस दौरान थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में एसआई हारून राशिद खान, अनिल कुमार सिंह, उमेश कुमार पासवान, संध्या कुमारी, एएसआई जैनेंद्र कुमार मंडल और सरोज कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).