सीवान : कुख्यात खान ब्रदर्स गिरोह के ठिकानों पर फिर छापेमारी, एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार,अयूब खान फरार

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में मंगलवार की देर रात एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस दौरान एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का सक्रिय सदस्य अयूब खान मौके से फरार हो गया.
इस संबंध में बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि यह छापेमारी लोजपा (आर) नेता और कुख्यात अपराधी रईस खान व उसके भाई अयूब खान गिरोह से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर की गई. तलाशी के दौरान एके-47 राइफल, एक देसी कट्टा, एक दोनाली बंदूक, दो लोडेड एके-47 मैगजीन, 143 जिंदा कारतूस, एक कार्बाइन और 24 कार्बाइन के कारतूस बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रईस खान गिरोह के सदस्य अब्दुल कलाम आजाद, बाबू अली अंसारी और समीना खातून किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं तथा अपने घरों में अवैध हथियार छिपाकर रखे हैं. इसी सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गई.
गौरतलब है कि खान ब्रदर्स गिरोह के नाम से चर्चित रईस खान और उसका भाई अयूब खान जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं. हाल हीं में वे लोजपा (रामविलास) में शामिल हुए थे और रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. वहीं सूत्रों से मिली एक अपुष्ट जानकारी के अनुसार, गिरोह ने राज्य के एक बड़े पुलिस अधिकारी के एक नजदीकी रिश्तेदार के साथ जमीन मामले में हेराफेरी की थी. जिसके बाद पिछले महीने हीं पुलिस ने छापेमारी कर रईस खान के घर से एके-47 के कारतूस और अन्य हथियार समेत भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करते हुए रईस खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और अब, अयूब खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर छापेमारी जारी है. पुलिस का कहना है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी आपराधिक वारदात में किए जाने की आशंका है. जिले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क कर दी गई हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).