Abhi Bharat

गोपालगंज : आचार संहिता को लेकर वाहन जांच के दौरान गाड़ी से मिले सात लाख 30 हजार रुपए

गोपालगंज || जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में की गई वाहन जांच के दौरान पुलिस ने सात लाख 30 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने संदिग्ध राशि के मामले में वाहन को जब्त कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है.

वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि निर्वाचन नियमों के तहत पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध वाहनों की लगातार जांच की जा रही है.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.