सीतामढ़ी : सरेशाम युवक गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी || जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में बुधवार की शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान भोरहा निवासी रवि सिंह के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है की रवि सिंह किसी काम से अपने घर से बाजार की ओर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद गोली लगते ही रवि सिंह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा, स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बेलसंड थाना प्रभारी सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है. इधर, पुलिस अधीक्षक ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बेलसंड पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है और घटनास्थल से अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी सहित हर पहलू पर जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).