सीवान : बड़हरिया में अचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन भी चला बैनर-पोस्टर हटाओ अभियान

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में आदर्श अचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन भी प्रशासनिक कार्रवाई जारी रही.।अंचलाधिकारी सरफराज अहमद के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के हरदोबारा, परमा मोड़ सहित कई स्थानों पर लगे बैनर और पोस्टर हटवाए गए.

इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार तथा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने भी अपने-अपने स्तर से अभियान चलाकर मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों से प्रचार सामग्री हटवाई. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने मतदाताओं से आचार संहिता का पूर्ण पालन करने और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव में सहयोग देने की अपील की है.
अभियान में अंचल लिपिक चंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद, अभय कुमार और जनार्दन राम सहित अन्य कर्मी शामिल रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).