Abhi Bharat

सीवान : संदिग्ध अवस्था में मिला एक अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के रंगरौली गांव में मांझी बरौली मुख्य पथ के किनारे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बाल बंगरा के सकुर अंसारी के पुत्र सैयद अंसारी के रूप में हुई है.

मौत के मामले में परिजनों ने बताया कि मृत सैयद अंसारी पेंटर का काम करते थे. घर से कब चले और कहां जा रहे थे इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी थी. इधर, घटना की जानकारी के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. हालांकि बालबंगरा से रंगरौली गांव तक कैसे पहुंचे और मुख्य सड़क से 50 कदम की दूरी पर कैसे गए यह तो जांच का विषय है. मृत सैयद अंसारी इतनी भयंकर बारिश में बालबंगरा से पांच किलोमीटर रंगरौली तक कैसे पहुंचे यह भी जांच का विषय है. मृतक ने रैनकोर्ट पहना था. उनके पॉकेट में रखा मोबाइल भी गायब है. आखिर उसे कौन लिया है. जांच के बाद हीं मालूम चल पाएगा.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज अमन, दरौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार और एसआई ओमप्रकाश दलबल के साथ पहुंचे. घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन ने बताया कि जांच के बाद हीं सही स्थिति का पता चल सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.