Abhi Bharat

सीवान : दशहरा मेला के दौरान पुलिस ने बिना कारण दो युवकों के साथ मारपीट कर कराया उठक-बैठक, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

सीवान || शहर में दशहरा मेला के दौरान पुलिस के अमानवीय व्यवहार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार की देर रात बबुनिया मोड़ पर गोरेयाकोठी थाना में पदस्थापित दो सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों पर दो युवकों के साथ मारपीट करने और बीच सड़क पर उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो के अनुसार, बताया जाता है कि बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए इन पुलिस वालों ने दो युवकों को सड़क पर रोका. उन्होंने कथित तौर पर युवकों का कॉलर पकड़ कर घसीटा फिर जबरन उठक-बैठक करवाई और एक युवक को थप्पड़ व कोहनी से मारा. इस दौरान युवक दया की भीख मांगते रहें, फिर भी पुलिस वाले बर्बरता पर उतारू रहें. घटना के दौरान एक पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर एक युवक की जेब में हाथ डाल कर कुछ निकालते और फिर उसे अपनी जेब में रखते हुए भी देखा गया. इसके बाद उन युवकों को वहां से जाने का इशारा किया गया और फिर दोनों पुलिस अधिकारी बिना नंबर तथा बिना हेलमेट वाली बाइक पर सवार होकर मौके से चले गए.

बताया जाता है कि यह घटना तब हुई जब सड़क पर जाम लगा हुआ था. पुलिस अधिकारियों के द्वारा बार-बार हॉर्न बजाने पर आगे कड़े युवकों ने कहा कि आगे जाम है, हटना संभव नहीं है. इसी बात से नाराज होकर दोनों पुलिस वाले मोटरसाइकिल से उतरे और युवकों के साथ यह बर्ताव किया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply