सीवान : दो दिनों में होगा मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, केंद्रीय अखाड़ा समिति की बैठक में हुआ निर्णय

सीवान || शहर में शनिवार को दुर्गा पूजा के बाद होने वाले मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर केंद्रीय अखाड़ा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विसर्जन दो दिनों, शनिवार और रविवार को किया जाएगा. सभी अखाड़े अपनी-अपनी पारंपरिक व्यवस्था और निर्धारित मार्ग के अनुसार शोभा यात्रा निकालेंगे.
केंद्रीय अखाड़ा समिति ने कहा कि इस दौरान शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन की ओर से भी हर चौक-चौराहे पर सुरक्षा बलों की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. समिति ने सभी श्रद्धालुओं और अखाड़ा सदस्यों से शांति और अनुशासनपूर्वक विसर्जन में शामिल होने की अपील की है.

बता दें कि शुक्रवार की शाम से शहर में हो रही लगातार बारिश से पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं शनिवार की सुबह से दोपहर तक हुई तेज मूसलाधार बारिश ने अखाड़ेदारों के लिए भी समस्या पैदा कर डाली. कई जगह पूजा पंडालों में भी कमर तक पानी लग गया, जिस कारण विसर्जन यात्रा निकालना संभव नहीं था, लिहाजा केंद्रीय अखाड़ा समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ कि जहां जलजमाव कम अथवा नगण्य है और जहां मां की विदाई की रस्म पूरी हो चुकी है उन प्रतिमाओं का आज ही विसर्जन होगा और जहां जलजमाव की समस्या है वहां सोमवार को विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी. उल्लेखनीय है कि रविवार को मां की विदाई नहीं की जाती है. (ब्यूरो रिपोर्ट).