सीवान : एक रात की बारिश ने खोल दी बड़हरिया के विकास की पोल, पूरा प्रखंड हुआ जलमग्न

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में एक रात की हुई बारिश ने प्रखंड मुख्यालय और नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों की असलियत उजागर कर दी. प्रखंड खेल मैदान, नगर पंचायत कार्यालय, बीडीओ आवास, मनरेगा भवन, ई-किसान भवन, बिस्कोमान भवन, कौशल विकास केंद्र और पशु चिकित्सालय सहित कई सरकारी कार्यालयों में घुटने तक पानी भर गया.

बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से कार्यालय परिसर जलमग्न हो गए, जिससे आमजन और कर्मचारी दोनों परेशान रहे. खासकर महिला एवं बुजुर्ग ग्रामीणों को कार्यालय तक पहुंचने के लिए घुटने तक पानी पार करना पड़ा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रतिदिन कहीं न कहीं विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते रहते हैं, लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार और सरकारी कार्यालयों के पानी निकासी की समस्या को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई जाती. बारिश के दिनों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).