सीवान : मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 वर्षीय बच्चे की पोखरे में डूबकर मौत

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में शुक्रवार की संध्या में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बालक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में दुर्गा की मूर्ति ग्रामीणों के सहयोग से रखी गई थी. शुक्रवार की संध्या में ग्रामीण युवकों के साथ वह भी चला गया. मूर्ति की पोखरे में विसर्जन के दौरान बच्चे अंदर चले गए. इधर, दूसरे तरफ डीजे बजाने के कारण उसकी आवाज लोगों तक नहीं पहुंची. जिसके कारण किसी का भी नजर उसके तरफ नहीं गई. जब सभी बच्चे बाहर निकल गए. लेकिन वह नहीं निकला तो कुछ लोग निकालने गए तब तक पानी पूरे शरीर में चली गई थी. बाहर निकालने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है. जब इसकी खबर लोगों को मिली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

जिस बालक की मौत हुई है, उसकी पहचान बिशनपुर गांव निवासी श्रवण प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में हुई है. कार्तिक दो बहन एवं दो भाई में तीसरे नंबर पर था. इधर, परिजन मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर चले गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ पूनम दीक्षित एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की. (ब्यूरो रिपोर्ट).