Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, थाना चौक से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार की सुबह भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में बड़हरिया थाना चौक पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूजा पंडालों सहित सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की.

वहीं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज को स्वच्छता और सेवा के प्रति जागरूक करना है. भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज की हर जरूरत में आगे रहते हैं. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पूजा पंडालों और बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान से लोगों को राहत मिलेगी और एक अच्छा संदेश भी जाएगा.

स्वच्छता अभियान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, महामंत्री बाबूलाल प्रसाद, विजय गुप्ता, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेश गिरी, केसर श्रीवास्तव, दामोदर जायसवाल, शंकरजी सोनी, अजय प्रसाद, हरेंद्र माझी, राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.