Abhi Bharat

सीवान : राछोपाली पंचायत में विकास की नई पहल,पंचायत भवन का उद्घाटन, विवाह मंडप का शिलान्यास

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के राछोपाली पंचायत में बुधवार को नव-निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. साथ हीं पंचायत परिसर में विवाह मंडप के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हुआ. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

उद्घाटन समारोह में स्थानीय मुखिया राजीव कुमार सिंह, पंचायत सचिव चन्दन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और उत्साह व्यक्त किया. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से स्थानीय स्तर पर योजनाओं की बेहतर निगरानी और जनता की समस्याओं के समाधान में सुविधा होगी. वहीं विवाह मंडप के शिलान्यास को लेकर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि अब सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंचायत स्तर पर उपयुक्त स्थल उपलब्ध होगा.

वहीं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत भवन और विवाह मंडप दोनों ही ग्रामीण विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और पंचायत को स्वच्छ एवं सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply