कैमूर : मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर बाइक से घर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत

कैमूर/भभुआ || मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर पति संग बाइक से घर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि पति को हल्की चोट आई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना चांद का है, वहीं इस इस घटना से परिजनों में मातमी माहौल छाया है.
मृत शिक्षिका उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के रामगढ़ निवासी राकेश पांडेय की पत्नी ममता देवी जाती है. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे शिक्षिका के पति राकेश पांडेय ने बताया कि की मैं अपनी बाइक से पत्नी को लेकर मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने गया था. जहां से दर्शन कर घर के लिए लौट रहा था तभी चांद के पास कर्मनाशा जाने वाली मोड़ पर नहर के पास पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक से गिर गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए आनन फानन में चांद पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह दुर्गावती प्रखंड के इटहिं विद्यालय में शिक्षिका थी. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई,जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. मै जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जो सरकारी लाभ है वह दिया जाए.
बता दें कि इस तरह की घटनाएं लगातार जिला में हो रही हैं जिसका मुख्य कारण है कि तेज रफ्तार. जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिसका नतीजा है कि आए दिन रोज हीं सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.