Abhi Bharat

सीवान : प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज एकबार फिर से जिलेवासियों को कराएंगे श्रीरामकथा का रसपान, कार्यक्रम के पोस्‍टर बैनर का हुआ अनावरण

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां अंतर्राष्‍ट्रीय श्रीरामकथा वाचक एवं सीवान के लाल पूज्‍य राजन जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीरामकथा का रसपान जिलेवासी एक बार फिर से करेंगे. श्रीरामकथा आयोजन समिति, सीवान एवं जिले के समस्‍त सनातनियों के सहयोग से आगामी 8 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक श्रीरामकथा होगा.

समिति द्वारा जारी पोस्टर- बैनर

इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सीवान शहर के सफायर इन होटल में कार्यक्रम के पोस्‍टर बैनर का अनावरण समिति सदस्‍यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा किया गया. वहीं सर्वसम्मति से डॉ राजन कल्याण सिंह को श्रीरामकथा आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस मौके पर डॉ राजन कल्‍याण सिंह ने कहा कि पूज्‍य राजन जी महाराज के श्रीमुख से श्रीरामकथा का आयोजन  भव्‍य रूप से किया जाएगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में जिले के अधिकांश  श्रद्धालु आते हैं इसलिए शहर के पूजा पंडालों, मंदिरों एवं विभिनन स्‍थलों पर बैनर पोस्‍टर लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके.

वहीं युवा उद्दमी डॉ रूपेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु शहर के दो तीन स्‍थानों को चिन्हित किया गया है, महाराज जी की टीम स्‍थल का निरीक्षण करेगी, उसके बाद कथा स्‍थल स्‍थान घोषित किया जाएगा. वहीं मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शरद चौधरी ने कहा कि इस बार कथा के पूर्व यानी 7 मार्च 2026 को नगर में भव्‍य शोभा यात्रा दर्जनों झांकी एवं बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी. राम प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि कथा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रखंडों के मुख्‍य बाजारों एवं चौक चौराहों पर भी बैनर पोस्‍टर लगाये जायेंगे.  

जादूगर विजय ने कहा कि इस बार के भी कथा में बिहार के कई जिलों सहित यूपी, झारखंड, नेपाल, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश, छतीसगढ आदि प्रदेशों से सैकड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसको लेकर उनके आवासन भोजन की समुचित व्‍यवस्‍था आयोजन समिति के द्वारा पूर्व के भांति की जाएगी. इस मौके पर नंद कुमार द्विवेदी, डॉ राकेश कुमार तिवारी, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.