Abhi Bharat

सीवान : बस ने बाइक व पैदल यात्रियों को कुचला, महिला की मौत, तीन घायल, दो की हालत नाजुक

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को नेशनल हाईवे 271ए पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मोड़ के पास एक बेकाबू बस ने पहले बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, इसके बाद सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को भी कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

मृतका की पहचान लीलावती देवी के रूप में हुई है, जो आज्ञा गांव निवासी लालबहादुर शर्मा की पत्नी बताई जाती है. वहीं घायल महिला उनकी देवरानी मीना देवी बताई जा रही हैं. जिनके पति की मौत पहले ही हो चुकी है. दोनों महिला गोरखपुर से इलाज कराकर ऑटो से घर लौट रही थीं. जैसे हीं वे आज्ञा बाजार में उतरीं, पीछे से तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया. दुर्घटना में घायल दो अन्य युवकों की पहचान गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव निवासी विकास कुमार और उसके चचेरे भाई प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे कि अचानक बस ने उसे टक्कर मार दी. उन दोनों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलमलिया की ओर से आ रही बस बेकाबू हालत में थी. पहले उसने बाइक सवारों को कुचला और इसके बाद ऑटो के पास खड़ी दोनों महिलाओं को रौंद दिया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया. लेकिन, रास्ते में ही लीलावती देवी ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के सहयोग से ऑटो व बस दोनों को जब्त कर लिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply