सीतामढ़ी : नेपाल सीमा से सटे पांच सीएससी संचालक गिरफ्तार, नेपाली नागरिकों का आधार कार्ड बनाने का आरोप

सीतामढ़ी || जिला के परिहार प्रखंड के बेला थाना क्षेत्र में नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी दुकानों में सीतामढ़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नेपाली नागरिकों के लिए अवैध आधार कार्ड बनाने के मामले का पर्दाफाश किया है. इस छापेमारी में पुलिस ने पांच सीएससी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.
बता दें कि पुलिस टीम ने जिन पांच सीएससी संचालकों को गिरफ्तार किया है, इनमें एसबीआई सीएससी संचालक चंद्रनाथ प्रताप उर्फ मुरारी कुमार, मौसम ट्रैवल्स के संचालक रघुनाथ कुमार, बेला पंचायत भवन के ऑपरेटर अनिल कुमार, सीएससी संचालक सुनील कुमार और साइबर कैफे संचालक बृजनंदन कुमार साह शामिल हैं. छापेमारी में पुलिस ने 7 लैपटॉप, 7 मोबाइल, बायोमेट्रिक मशीन और अंगूठा क्लोनिंग मशीन जब्त की है. इसके अलावा 10 आधार कार्ड की छायाप्रति, 3 आवासीय प्रमाण पत्र, 2 आय प्रमाण पत्र, एक जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति, 20 आधार कार्ड रिसीविंग और 4 मूल आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं.
सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार सीएससी संचालको के खिलाफ बेला थाने में कांड संख्या 208/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने आगे कहा है कि नेपाली नागरिकों के नाम पर अवैध आधार पंजीकरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. तीन अन्य व्यक्तियों के संदिग्ध आधार कार्ड भी मिले हैं,जिनकी जांच की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).