Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के शेखपुरा गांव में महावीरी जुलूस के दौरान रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति की पीट-पीटकर ह’त्या

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित बाबूहाता में मंगलवार को लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला के लिए शेखपुरा गांव से महावीरी जुलूस गांव से निकल कर गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य पथ शेखपुरा मोड़ पर पहुंचा कि अखाड़ा मे शामिल असामाजिक तत्वों के द्वारा महावीरी जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना में मुखिया पति की हत्या कर दी गई.

बताया जाता है कि मृतक का नाम संजय मांझी है, जो रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति थे. वह अपने गांव शेखपुरा के महावीरी जुलूस में शामिल थे. इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. मेला की सभी दुकानें बंद हो गई. मेला के रंग में भंग हो गया.

वहीं सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा था, उसी रंजिश में यह वारदात अंजाम दी गई. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है, एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply