समस्तीपुर : महिला की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

समस्तीपुर || जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के सारी गांव में बीते दिनों हुए महिला तूफा विश्वास हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
बता दे कि विगत दिनों महिला तूफा विश्वास की हत्या लोहे के रॉड से प्रहार कर की गई थी. इस मामले में महिला के पति विमल विश्वास के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एफएसएल, डीआईयू की टीम गठित की गई थी.
वहीं टीम ने जांचोपरांत आज मामले का सफल उद्भेदन करते हुए आरोपी नरेश पासवान के पुत्र बिरजू कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपना दोष कबूल कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदही पर घटना में प्रयोग किए गए लोहे की रॉड और मृतक के जेवरात को जब्त किया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).